होम अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड क्वान्टा-2018 का भव्य उद्घाटन आज

शिक्षा

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड क्वान्टा-2018 का भव्य उद्घाटन आज

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2018’ का भव्य उद्घाटन कल 24 नवम्बर, शनिवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड क्वान्टा-2018 का भव्य उद्घाटन आज

ब्राजील, जर्मनी, जार्डन, लेबनान, नेपाल, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे बाल वैज्ञानिकों का भव्य स्वागत।

लखनऊ, 23 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2018’ का भव्य उद्घाटन कल 24 नवम्बर, शनिवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे तथापि सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से 
पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

 

 

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘क्वान्टा-2018’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की छात्र टीमों के आने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। ब्राजील, जर्मनी, जार्डन, लेबनान, नेपाल, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे बाल वैज्ञानिकों का लखनऊ की सरजमीं पर भव्य स्वागत हुआ। लखनऊ आगमन पर यह छात्र दल काफी प्रसन्नचित व उत्साहित दिख रहे थे एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से काफी प्रभावित दिखे। इन सभी प्रतिभागी टीमों का कहना था कि सी.एम.एस. में जो भाइचारे व एकता की लहर है वह हमारे दिलों को छूती है।

आज लखनऊ पधारी कुछ छात्र टीमों में जुबली स्कूल, जार्डन, न्यू कैपिटल सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल, कालेजियो आब्जेटियो जुजेरो, ब्राजील, कालेजियो सैन्टा सेसिला, ब्राजील, कालेजियो एलीट, ब्राजील, स्टूडेन्ट रिसर्च सेन्टर, जर्मनी, लेबनान नेशनल टीम, लेबनान, सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल, बांग्लादेश आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी प्रतिभागी टीमों का भी आज लखनऊ पधारने पर भारतीय परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत हुआ। श्री शर्मा ने बताया आज देर रात व कल प्रातः तक देश-विदेश से कई और छात्र टीमें पधारेंगी।

सी.एम.एस. चौक कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2018’ का आयोजन 24 से 27 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, जार्डन, लेबनान, मलेशिया, नेपाल, रूस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 700 बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे हैं। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि क्वान्टा-2018 की रोचक प्रतियोगिताएं युवा पीढ़ी का विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में मददगार साबित होंगी।
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top