होम अनन्या शुक्ला का विदेश के तीन विश्वविद्यालयों में चयन

राज्यउत्तर प्रदेश

अनन्या शुक्ला का विदेश के तीन विश्वविद्यालयों में चयन

अनन्या शुक्ला का विदेश के तीन विश्वविद्यालयों में चयन

अनन्या शुक्ला का विदेश के तीन विश्वविद्यालयों में चयन

लखनऊ, 25 जून। सिटी मान्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अनन्या शुक्ला ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। अनन्या को इंग्लैण्ड की टीसाइड यूनिवर्सिटी एवं कोवेंट्री यूनिवर्सिटी एवं अमेरिका की एरिजोना स्टेट अमेरिका द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण मिला है। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अनन्या के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top