होम अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ का दूसरा दिन

राज्यउत्तर प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ का दूसरा दिन

अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ का दूसरा दिन

अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ का दूसरा दिन

लखनऊ, 17 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ के दूसरे दिन आज अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखरा कि सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम का वातावरण संगीतमय हो गया । आज प्रातः समूह गान प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों से पधारी 41 छात्र टीमों ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया। प्रत्येक प्रतिभागी टीम में 8 छात्रों समेत कुल 10 सदस्य शामिल थे, जिन्होंने पारम्परिक परिधानों, वाद्ययंत्रों एवं विशिष्ट वेषभूषा के साथ अपनी गायल कला का प्रदर्शन किया ‘आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता’ में भी देश-विदेश की प्रतिभागी छात्रों की कलात्मक क्षमता देखते ही बनती थी जिन्होंने ‘क्लाइमेट एक्शन’ थीम पर अपने विचारों को बेहद खूबसूरती से उतारा। प्रतियोगिता में 47 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु दो घन्टे का समय दिया गया।

            इसी प्रकार ‘कोरियोग्राफी प्रतियोगिता’ में नृृत्य, संगीत व कला का सुन्दर संगम देखने को मिला। प्रतियोगिता में 40 टीमों ने प्रतिभाग किया तथापि प्रत्येक प्रतिभागी टीम में 6 से 8 छात्र सदस्य थे, जिन्होंने ‘जेण्डर इक्वलिटी’ विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने नृत्य कौशल से दिखाया कि जेण्डर इक्वलिटी वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता है। प्रकृति ने सभी स्त्री-पुरुषों का समान स्थान है। देश-विदेश की प्रतिभागी टीमों के सुन्दर प्रस्तुतिकरण, वेषभूषा तथा हावभाव नेे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ का आयोजन 16 से 19 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से पधारे लगभग 500 छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top