
पटना। राजधानी पटना में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात में बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला गांधी मैदान थाना क्षेत्र के राम गुलाम चौक के पास उस समय हुआ जब खेमका अपने वाहन में सवार थे और किसी से फोन पर बातचीत कर रहे थे। गंभीर रूप से घायल खेमका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके।
घटना के बाद से पटना में दहशत का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने एक विशेष जांच टीम (SIT) के गठन का आदेश दिया है। वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत इकट्ठा किए हैं।
CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग
पुलिस जांच में अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उनके मुताबिक आरोपी पूरी घटना के दौरान किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। जैसे ही गोपाल खेमका की कार मौके पर पहुंचती है, वह व्यक्ति फोन काटता है और गोली मारकर फरार हो जाता है।
CCTV फुटेज में आरोपी की बाइक की पूरी मूवमेंट रिकॉर्ड हुई है। वह फ्रेजर रोड और एसपी वर्मा रोड से होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचा, फिर आर ब्लॉक और अटल पथ से जेपी सेतु पार कर सोनपुर होते हुए हाजीपुर की ओर भाग गया। पुलिस को शक है कि यह हमलावर अकेला था, ठीक उसी तरह जैसे कुछ समय पहले खेमका के बेटे की हत्या में भी एक अकेला शूटर शामिल था।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
खेमका परिवार ने पटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि हत्या स्थल गांधी मैदान थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है, फिर भी थाने को दो घंटे तक घटना की जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही ने एक ज़िंदग़ी छीन ली।
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का हमला, नीतीश से इस्तीफे की मांग
घटना के बाद बिहार की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम शनिवार को गोपाल खेमका के पटना स्थित आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। गोपाल खेमका जैसे लोग जो ईमानदारी से टैक्स देते हैं, अगर वे भी सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार चलाने का कोई मतलब नहीं रह जाता।"
बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया दुख
बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन (BIA) ने इस हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में लगातार व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है, जो कि व्यापारिक माहौल के लिए घातक है। उन्होंने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।