
लखनऊ, 17 नवम्बर। लखनऊ जनपद के पिछड़े क्षेत्रों का विकास मेरी प्रमुखता है एवं विकास कार्याेंको समय से पूरा कराने के लिए मैंसंकल्पित हँू। जन समस्या के समाधान एवं विकास कार्य तब तकजारी रहेगें जब तक अन्तिम व्यक्ति तक विकास न पहुँच जाए। उक्त बातें पश्चिम विधान सभा 171,कन्हैया माधवपुर द्वितीय में आयोजित चौपाल में जन-समस्याओं की सुनवाई के दौरान भारत सरकार के रक्षामंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह ने कहीं। पश्चिम विधान सभा 171, कन्हैया माधवपुर द्वितीय के लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान करने का आश्वासन भी दिया। चौपाल में चर्चा के दौरान श्री रामचन्द्र पाण्डेय, श्री कन्हैया लाल झा एवं डा0 कौशल कुमार मौर्य समेत अनेक लोगों ने स्थानीय एवं क्षेत्रीय समस्याओं से मा0 रक्षामंत्री जी अवगत कराया। पश्चिम विधान सभा 171, कन्हैया माधवपुर द्वितीय क्षेत्र के निवासी श्री रामचन्द्र पाण्डेय के द्वारा किये जा रहे क्षेत्र की जन समस्या के समाधान एवं विकास कार्यों में सदैव अपना योगदान देते रहने परभारत सरकार के रक्षामंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी।पश्चिम विधान सभा 171, कन्हैया माधवपुर द्वितीय के चौपाल में श्री दयाशंकर मिश्रा, वार्ड अध्यक्षकन्हैया माधवपुर द्वितीय, डा0 मनमोहन, सेक्टर संयोजक शिव यादव प्रधान, राम सूरज यादव युवा कार्यकर्ता, मनोज रावत, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष, प्रमोद प्रजापति, किशोरी लाल लोधी, विजय वर्मा, जितेन्द्र कश्यप, रामपाल रावत, राकेश रावत, सविता रावत, मनोज रावत, शुभम पाण्डेय एवं अखिलेश कुमार पाण्डेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए माननीय रक्षामंत्री जी का माला पहना कर स्वागत किया। चौपाल में लखनऊ की मेयर, श्रीमती संयुक्ता भाटिया, नगर अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा एवं नगर महामंत्री श्री राम औतार कन्नौजिया गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन चौपाल संयोजक श्री दयाशंकर मिश्रा ने किया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।