होम प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र ने किया बिजनेस स्टडी बुक का विमोचन

राज्यउत्तर प्रदेश

प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र ने किया बिजनेस स्टडी बुक का विमोचन

प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र ने किया बिजनेस स्टडी बुक का विमोचन

प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र  ने किया  बिजनेस स्टडी बुक का विमोचन

वाराणसी :काशी  हिन्दू विश्व विद्यालय मे कामर्स  की डिग्री लेने के बाद डॉ  अविरल मिश्रा ने बिजनेस स्टडी  नमक पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य कॉमर्स के विद्यार्थियों की पढाई के दौरान उत्तपन्न   होने  वाले दबाव को कम   करना है। दावा किया जाता है की इस पुस्तक की पढाई से पढाई के दौरान उत्तपन्न   होने  वाले दबाव को कम  किया जा सकता है। शिक्षा के क्षेत्र मे आज के युग मे इंडस्ट्रीज  ४.०  सफल नीति है  इसके फलस्वरूप नई शिक्षा नीती का मुख्यतः उदेश्य है काम मेहनत मे बेहतर रिजल्ट  देना है।  इस किताब को बच्चो और जनता के बीच का उदेश्य भी यही है,कि बच्चे कामर्स मे बिजनेस स्टडी नाम का विषय (केवल 11 वी कक्षा के लिए) और जनता सीमित शब्दो  मे बात समझ सके । यह किताब नई शिक्षा नीती को ध्यान मे रखकर सी•बी• एस•ई• बोर्ड के हर मानको को पूरा करती है। इस किताब मे एक नवीन पहलू यह है कि मुख्य किताब के साथ एक पूरक किताब (पावर बूस्टर} के नाम से जोडी गई है जिसका उद्देश्य बच्चो को परिक्षा से पूर्व चाटॅस और पश्न उत्तर को कम समय मे तैयारी करके सफलता कि ओर अग्रसर करना है। डॉ  अविरल मिश्रा  की इस पुस्तक का विमोचन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र सामाजिक विज्ञान संकाय बीएचयू ने सोमवार कि शाम को अपने आवास पर किया। कौशल किशोर मिश्रा राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर के साथ ही सोशल साइंसेज विभाग के डीन भी है।  इस अवसर उन्होने कहा की इस पुस्तक से निश्चित ही विद्यार्थियों को अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा और यह पुस्तक उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। डॉ अविरल मिश्रा ने इस अवसर पर बात करते हुए कहा की पुस्तकें हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वे हमें बाहरी दुनिया का ज्ञान प्रदान करते हैं। हमारे जीवन में पुस्तकों के महत्व को कम नहीं किया जा सकता है क्योंकि वे न केवल हमारे ज्ञान को व्यापक बनाने में मदद करते हैं बल्कि हमारे आसपास की दुनिया के साथ हमें जोड़ने के द्वार के रूप में भी कार्य करती हैं। वे हमें प्रभावित करती हैं और हम पर प्रभाव छोड़ती हैं।पुस्तकें आपके आसपास की दुनिया की समझ देती हैं। एक अच्छी किताब में चीजों को सोचने, बात करने और विश्लेषण करने के तरीके को बदलने की शक्ति होती है।मैने यही प्रयास इस पुस्तक के माध्यम से किया है। इस अवसर पर डॉ दयाशंकर मिश्रा भी मौजूद थे। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top