होम अमेरिका के वर्जीनिया में राष्ट्रवादियों व प्रदर्शनकाारियों के बीच हिंसा, कई घायल

विदेश

अमेरिका के वर्जीनिया में राष्ट्रवादियों व प्रदर्शनकाारियों के बीच हिंसा, कई घायल

वर्जीनिया के शर्लोसेविल शहर में वाइट नेशनलिस्ट और विरोध प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस के अनुसार वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स और वाइट नेशनलिस्ट एक पार्क में रैली कर रहे थे तभी विरोध प्रदर्शनकारी हाथों में यहुदी झंडे लेकर पहुंच गए।

अमेरिका के वर्जीनिया में राष्ट्रवादियों व प्रदर्शनकाारियों के बीच हिंसा, कई घायल

वर्जीनिया के शर्लोसेविल शहर में वाइट नेशनलिस्ट और विरोध प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस के अनुसार वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स और वाइट नेशनलिस्ट एक पार्क में रैली कर रहे थे तभी विरोध प्रदर्शनकारी हाथों में यहुदी झंडे लेकर पहुंच गए। माहौल खराब होने से पहले ही पुलिस ने वाइट नेशनलिस्ट को पार्क खाली करने कहा और उसी दौरान दोनों ग्रुप के बीच जमकर झड़प देखने को मिली।

शर्लोसेविल पुलिस के अनुसार सुबह करीब 11 बजे पार्क में वाइट नेशनलिस्ट नेशनलिस्ट एक रैली कर रहे थे उसी उस रैली का विरोध करन के लिए कुछ लोग वहां पंहुच गए। विरोध प्रदर्शनकारियों के हाथ में यहुदी चिन्ह बनाया हुए झंडे थे और वे साथ में लाठियां और बोतलों में केमिकल लेकर भी आए थे। दोनों ग्रुप के बीच मची हिंसा में कई लोगों को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद वर्जीनिया के गवर्नर ने टेरी मेकऑलिफ ने स्टेट में इमरजेंसी घोषित कर दी।

इस क्षेत्र में तनाव शुक्रवार रात को तब पैदा हुआ जब वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स हाथों में टॉर्च लिए मार्च निकालते हुए नारे लगा रहे थे। वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अपने नारों में कहा, वाइट यहीं रहते हैं, तुम हमे हटा नहीं सकते, नाजी हमे हटा नहीं सकते। अमेरिका के वर्जीनिया में वाइट राष्ट्रवादियों और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी निंदा की है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा," हम सभी को अवश्य ही एक साथ रहना चाहिए और सभी तरह की हिंसा की निंदा करनी चाहिए। अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top