होम भारत VS श्रीलंका LIVE: श्रीलंका की फ्लॉप बैटिंग जारी

खेल-संसार

भारत VS श्रीलंका LIVE: श्रीलंका की फ्लॉप बैटिंग जारी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच पल्लेकेले में खेला जा रहा है। भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहला मैच 304 रनों के बड़े अंतराल से जीता था तो वहीं दूसरा मैच पारी व 53 रनों के अंतराल से जीता था।

भारत VS श्रीलंका LIVE: श्रीलंका की फ्लॉप बैटिंग जारी

पल्लेकल। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच पल्लेकेले में खेला जा रहा है। भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहला मैच 304 रनों के बड़े अंतराल से जीता था तो वहीं दूसरा मैच पारी व 53 रनों के अंतराल से जीता था।

विराट कोहली के नेतृत्व में ये भारतीय टीम की लगातार 8वीं सीरीज जीत है। इस मैच में जडेजा की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि कोलंबो टेस्ट में आईसीसी नियमों के उल्लंघन के चलते जडेजा को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।

पहले दिन भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए बड़ी पारी खेली। केएल राहुल शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 85 रनों की रिकॉर्ड अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि उसके बाद शिखर धवन ने शानदार शतक लगाकर भारत को पहली पारी में एक बड़े स्कोर की तरफ ढकेल दिया। हालांकि ओपनर बल्लेबाजों के अलावा पहले दिन कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया।

दूसरे दिन के खेल का LIVE अपडेट -

- 23 के स्कोर पर श्रीलंका की फ्लॉप बैटिंग जारी, 4 रन बनाकर करुनारत्ने बने शमी का दूसरा शिकार
- 14 के स्कोर पर श्रीलंका को लगा शुरुआती झटका, फिर फ्लॉप हुए थरंगा, 5 रन बनाकर आउट, शमी ने लिया विकेट
- 487 पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम, 108 रन बनाकर पांड्या आउट
- लंच तक भारत का स्कोर 487/9, तूफानी शतक लगाकर पांड्या नाबाद
- पांड्या ने जड़ा तूफानी शतक, लगाए 7 गगनचुंबी छक्के, 86 गेंदों में बनाया शतक
- भारत का 9वां विकेट गिरा, 8 रन बनाकर शमी हुए आउट
- पांड्या की फिफ्टी से बड़े स्कोर की तरफ भारत
- 401 के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा, 26 रन बनाकर कुलदीप यादव आउट, स्कोर 400 पार
- पांड्या-कुलदीप की शानदार बल्लेबाजी, भारत का स्कोर 400 के पार
- दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही लगा भारत को झटका, साहा 16 रन बनाकर आउट
- दूसरे दिन का खेल शुरू, साहा-पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया
- साहा 13 रन बनाकर और पांड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

भारत की पहली पारी (पहला दिन का हाईलाइट) -

- पहले दिन भारत ने 329 रन बनाकर 6 विकेट खो दिए।
- कोहली के बाद अश्विन को विश्वा फर्नांडो ने 31 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा।
- कप्तान कोहली अर्धशतक बनाने से चूक गए, उन्हें 42 के निजी स्कोर पर संदाकन ने आउट किया।
- रहाणे 17 रन बनाकर आउट हुए उन्हें पुष्पकुमारा ने बोल्ड किया।
- चेतेश्वर पुजारा 8 रन ही बना सके और संदाकन के शिकार बने।
- शिखर धवन 119 रन बनाकर आउट, धवन का विकेट भी पुष्पकुमारा ने लिया।
- केएल राहुल 85 रन बनाकर आउट हुए उनका विकेट पुष्पकुमारा ने लिया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top