होम हम मुस्लिमो को इंडियन आर्मी पर गर्व है : जावेद अंसारी जाम

उत्तर प्रदेश

हम मुस्लिमो को इंडियन आर्मी पर गर्व है : जावेद अंसारी जाम

मंगलवार को हुये पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी संगठन जैश के कैम्प पर हमला करके करीब 300 पाकिस्तानी आतंकवादियो को मार गिराने पर रसड़ा स्थित कोटवारी मोड़ पर मुस्लिमो व व्यापारियों द्वारा पटाखे व मिठाई बाँट कर खुशी मनाया गया।

हम मुस्लिमो को इंडियन आर्मी पर गर्व है : जावेद अंसारी जाम

रसड़ा,बलिया। मंगलवार को हुये पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी संगठन जैश के कैम्प पर हमला करके करीब 300 पाकिस्तानी आतंकवादियो को मार गिराने पर रसड़ा स्थित कोटवारी मोड़ पर मुस्लिमो व व्यापारियों द्वारा पटाखे व मिठाई बाँट कर खुशी मनाया गया।

अपने वक्तब्य में बोलते हुये युवा नेता जावेद अंसारी जाम ने कहा कि इस समय भारत का हर एक मुसलमान अपने देश के साथ है , पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले का बदले आज हमारे भारतीय सेना का वीर जवानों ने उस जघन्य सामूहिक हत्याकांड का बदला लीया इस पर हम सभी मुस्लिमो को नाज़ है।

इसी कड़ी में बोलते हुये श्री जावेद अंसारी ने कहा कि अगर जंग छिड़ती है तो जरूरत पड़ने पर भारतीय मुस्लिम अपने घरों के बर्तन तक बेच कर भारतीय सेना की आर्थिक मदद करेंगे व सीमा पर जाकर भारतीय सेना की मदद करेंगे।

गुलज़ार अहमद ने कहा कि हम बागी बलिया वाले अपने जान की कीमत देकर देश की मदद कर सकते है, रमज़ान उर्फ शहबान ने कहा कि पाकिस्तान का नापाक इरादा हम कभी कामयाब नही होने देंगे, पूरा कश्मीर क्या हम भारत के एक इंच जमीन तक उन्हें नही देंगे। इस अवसर पर छात्र नेता शहाबुद्दीन अंसारी, हाफ़िज़ अफरोज, हाफ़िज़ आफ़ताब, इक़बाल उर्फ राजू, मुख्तार अंसारी, गुलशाद अंसारी, तनवीर अहमद, सरफराज अंसारी, इक़बाल अंसारी, मेराज, दिनेश पासवान, अल्ताफ अंसारी, पिंकू, रियाज़ अहमद, बृजबिहारी सोनी, कन्हैया यादव, सन्तोष यादव इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top