
बहराइच। 60 शीशी नेपाली स्पेशल शराब के साथ एक अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार लिया। पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने नेपाल से तस्करी कर लाए जा रही मादक पदार्थो / अन्य सामानो के रोकथाम के आदेश एव निर्देश दिये थे। इसी के अनुक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह व पुलिस उपाधीक्षक महोदय अरुण चंद्र के कुशल निर्देश में प्रभारी निरीक्षक आदर्श थाना रुपईडीहा द्वारा गठित टीम मंगलवार दिनांक 15.01.2019 को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम जमोग इलाहाबाद बैक तिराहा के पास से समय करीब 12.45 बजे अभियुक्तगण 1-संजय जायसवाल पुत्र राज कपूर जायसवाल नि. जमोग बाजार दा. चर्दा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से 60 शीशी नेपाली स्पेशल शराब एक बोरे मे तथा एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर के बरामद किया और माननीय उच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार कर उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 1-मु.अ.स. 24/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी टीम का विवरणः -
1. उ.नि. उपेन्द्र कुमार सिंह
2. आरक्षी संतोष चौधरी
3. हो.गा. अयोध्या प्रसाद
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।