होम नेपाल से तस्करी के कास्मेटिक सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अपराध

नेपाल से तस्करी के कास्मेटिक सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह के निकट पर्वेक्षण में थाना रुपइडीहा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नेपाली कास्मेटिक का सामान बरामद किया गया है जो नेपाल राष्ट से तस्करी कर लाया गया था।

नेपाल से तस्करी के कास्मेटिक सामान के  साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह के निकट पर्वेक्षण में थाना रुपइडीहा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नेपाली कास्मेटिक का सामान बरामद किया गया है जो नेपाल राष्ट से तस्करी कर लाया गया था।

शनिवार दिनांक 02.02.19 को थाना रुपइडीहा पुलिस को सूचना मिली की नेपाल राष्ट्र से तस्करी का भारी मात्रा में कास्मेटिक का सामान कस्बे के एक मकान में रखा गया है जिस पर उपनिरीक्षक श्री इंद्रजीत यादव हमराही कांस्टेबल उमानाथ पांडे, का0 शकील अहमद रि0का0 राहुल चौधरी के व SSB के निरीक्षक विपेन्द्र कुमार महिला आरक्षी सामान्य संतोष महिला आरक्षी कुमारी सीमा कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह बघेल मुख्य आरक्षी बरकत हुसैन आरक्षी सामान्य मोहन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इरफान सिद्धकी पुत्र एजाज अहमद निवासी नेपालगंज वार्ड नंबर 9 जिला बाके राष्ट्र नेपाल को हिरासत में लेकर सगीर अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी मुस्लिम बाग कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के मकान से निम्नलिखित विदेशी सामान बरामद हुआ जिसमें पर्स- 119 पीस, बेल्ट बकल सहित 264 पीस, बेल्ट बिना बकल के 24 पीस, खाली बक्कल 28 पीस, गोरे फेस क्रीम 820 पीस, गोरे ब्लीच 168 पीस, सेन्ट 367 पीस बरामद किया गया है जिसकी जाँच व आवश्यक कार्यवाही कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top