होम रनों की बारिश से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

शिक्षा

रनों की बारिश से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग (आई.एस.सी.पी.एल.-2018) के तीसरे दिन देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों द्वारा रनों की बारिश देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

रनों की बारिश से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

लखनऊ, 10 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग (आई.एस.सी.पी.एल.-2018) के तीसरे दिन देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों द्वारा रनों की बारिश देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। आई.एस.सी.पी.एल.-2018 के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड, मल्टी एक्टीविटी सेन्टर, एल.डी.ए. कालोनी एवं पार्थ स्टेडियम पर कुल 6 मैच खेले गये। विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में 8 से 13 दिसम्बर तक आयोजित विद्यालय स्तर की इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, नेपाल, जिम्बाव्वे एवं भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

आई.एस.सी.पी.एल.-2018 के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर ग्रूटवेली कम्बाइन्ड स्कूल, दक्षिण अफ्रीका एवं डीएवी सुशील केडिया विश्वभारती स्कूल, नेपाल के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी सुशील केडिया विश्वभारती स्कूल, नेपाल की टीम ने 20 ओवरों में 176 रन बनाये, जिसमें नेपाल के बाल खिलाड़ी अल्फाज मंसूर एवं रवि प्रताप सिंह की 46 व 51 रनों की शानदार पारियां शामिल हैं। इसके जवाब में, दक्षिण अफ्रीका के बाल खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रयास किया परन्तु पूरी टीम 16.4 ओवरों में 138 रन पर आल आउट हो गई। इस प्रकार डीएवी सुशील केडिया विश्वभारती स्कूल, नेपाल ने 38 रनों से जीत दर्ज की।

इसके अलावा, मल्टी एक्टीविटी सेन्टर, एल.डी.ए. कालोनी, कानपुर रोड पर बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल एवं अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड के बीच मैच खेला गया। इस लो-स्कोरिंग मैच में अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसी प्रकार पार्थ स्टेडियम में सी.एम.एस. लखनऊ एवं आर.डी.ए. लैबोरेटरी स्कूल एण्ड कालेज, बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। पहले खेलते हुए सी.एम.एस. लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 130 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 84 रन ही बना सकी। आई.एस.सी.पी.एल.-2018 के अन्तर्गत आज तीसरे दिन तीन और मैच खेले गये, जिसमें देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों ने अपनी क्रिकेट प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top