होम दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को माना सुनंदा पुष्कर की मौत का आरोपी

दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को माना सुनंदा पुष्कर की मौत का आरोपी

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में संदिग्ध आरोपी माना है। स्थानीय पटियाला हाउस कोर्ट में आज दायर की गयी तीन हजार पृष्ठों के आरोपपत्र में थरूर को संदिग्ध आरोपी बताया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को माना सुनंदा पुष्कर की मौत का आरोपी

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में संदिग्ध आरोपी माना है। स्थानीय पटियाला हाउस कोर्ट में आज दायर की गयी तीन हजार पृष्ठों के आरोपपत्र में थरूर को संदिग्ध आरोपी बताया गया है। सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के सुइट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली थीं। बताया गया था कि सुनंदा के शरीर पर 12 चोट के निशान मिले थे। आरोप है कि सुनंदा से शशि का झगड़ा हुआ था और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद सुनंदा ने आत्महत्या कर ली। आरोपपत्र में थरूर के खिलाफ 498-ए और 306 लगाई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि सुनंदा पुष्कर की मौत से संबंधित मामले में विशेष जांच दल ने इसी साल 20 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया था कि पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच के बाद अब उसकी अंतिम रिपोर्ट का मसौदा तैयार हो गया है। दिल्ली पुलिस ने शीर्ष अदालत में दायर अपने हलफनामे में कहा था कि अंतिम रिपोर्ट का मसौदा तैयार करके दिल्ली सरकार के अभियोजना विभाग के पास कानूनी दृष्टि से छानबीन के लिये भेजा गया है और वह इसके बाद इसे संबंधित अदालत में दाखिल किया जायेगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top