होम अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर सी.एम.एस. में 28 दिसम्बर से

शिक्षा

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर सी.एम.एस. में 28 दिसम्बर से

सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में 26वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2018 से 24 जनवरी 2019 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 14 देशांं के नन्हें-मुन्हें बच्चे एक माह तक एक ही छत के नीचे साथ-साथ रहकर एक-दूसरे की सभ्यता, सँस्कृति, खान-पान, रीति-रिवाजों व रहन-सहन आदि से परिचित होंगे,

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर सी.एम.एस. में 28 दिसम्बर से

लखनऊ, 14 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में 26वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2018 से 24 जनवरी 2019 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 14 देशांं के नन्हें-मुन्हें बच्चे एक माह तक एक ही छत के नीचे साथ-साथ रहकर एक-दूसरे की सभ्यता, सँस्कृति, खान-पान, रीति-रिवाजों व रहन-सहन आदि से परिचित होंगे, साथ ही विश्व बन्धुत्व, विश्व एकता, विश्व शान्ति, सौहार्द एवं भाईचारे का पाठ पढ़ेंगे। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.आई.एस.वी. इण्डिया चैप्टर के प्रेसीडेन्ट, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि इस ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में प्रतिभाग हेतु ब्राजील, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्राँस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, मंगोलिया, स्वीडन, थाईलैण्ड, नार्वे, स्पेन एवं भारत के 11 से 12 वर्ष की आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में लखनऊ पधार रहे हैं। इसके अलावा, अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की सुव्यवस्था एवं प्रतिभागी छात्रों के बीच आपसी संवाद हेतु 16 से 17 वर्ष की आयु के जूनियर काउन्सलर भी शामिल होंगे।

प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय बाल शिविर का नाम ‘क्रिस क्रॉस विलेज’ रखा गया है जो विभिन्न देशों के बच्चों को एकता, शान्ति व सौहार्द की राह पर बढ़ने को प्रेरित करता है। डॉ. गाँधी ने बताया कि विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के एक माह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में इकट्ठा रखे जाने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शांति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है। 

प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ की सचिव एवं सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुश्री सुस्मिता बासु ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर वास्तव में सारी दुनिया के लिए एक उदाहरण है, जहाँ विभिन्न देशों के बच्चे साथ-साथ रहकर विश्व शान्ति, विश्व एकता एवं विश्व बन्धुत्व का संदेश देंगे एवं विश्व परिवार की भावना को साकार रूप देंगे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि बच्चे बहुत संवेदनशील होते हैं और नई चीजें सीखना व जानना चाहते हैं, ऐसे में विभिन्न देशों के बच्चों के बीच आपसी सहिष्णुता, मैत्री व सौहार्द की भावना का विकास बहुत मायने रखता है क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर एकता व शान्ति से परिपूर्ण विश्व समाज की आधारशिला रखेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की निदेशिका एवं सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की शिक्षिका सुश्री ऐरम फातिमा ने बताया कि इंग्लैण्ड की चिन्ड्रेन्स इन्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में विश्व के अलग-अलग देशों में इस प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविरों का आयोजन किया जाता है एवं इसी कड़ी में सी.एम.एस. की मेजबानी में 26वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस बाल शिविर में 14 देशों के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें दो बालक व दो बालिकाएं हैं। एक माह के लखनऊ प्रवास के दौरान ये विदेशी मेहमान बच्चे भारतीय परिवारों में भी दो दिन बितायेंगे एवं अपने देश की सुसंगठित व संयुक्त पारिवारिक प्रथा से अवगत होंगे। 

सुश्री मोनिका ने आगे बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में विभिन्न देशों से पधारे बच्चों को अलग-अलग देशों के लोक नृत्यों, लोक पर्वो, रहन-सहन, खान-पान आदि से परिचित कराने के साथ ही विभिन्न प्रकार की सामाजिक-साँस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी बच्चों को ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधाऐं मेजबान सी.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी।

सी.आई.एस.वी. के नेशनल विलेज कोआर्डिनेटर एवं सी.एम.एस. के वर्ल्ड यूनिटी एजूकेशन डिपार्टमेन्ट के हेड श्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में विभिन्न देशों के बच्चों का साथ-साथ मिलजुलकर रहना समस्त विश्ववासियों को प्रेम, शान्ति, सद्भाव व एकता का वातावरण बनाने का संदेश देता है। यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रहा है तथापि इसका औपचारिक उद्घाटन 30 दिसम्बर 2018, रविवार को अपरान्हः 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। श्री सिंह ने जोर देते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपनी स्थापना के समय से ही ‘विश्व एकता’ की भावना का प्रचार-प्रसार कर रहा है और यही भावना इस बाल शिविर में भी नजर आयेगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top