होम गणितीय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया देश-विदेश से पधारे छात्रों ने

शिक्षा

गणितीय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया देश-विदेश से पधारे छात्रों ने

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन ‘आई.वाई.एम.सी.-2018’ के दूसरे दिन विभिन्न देशां से पधारे बाल गणितज्ञों ने सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में अपनी गणितीय प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया।

 गणितीय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया देश-विदेश से पधारे छात्रों ने

चार दिवसीय इण्टरनेशनल यंग मैथमेटिशियन कन्वेन्शन ‘आई.वाई.एम.सी.-2018’ का दूसरा दिन।

लखनऊ, 3 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन ‘आई.वाई.एम.सी.-2018’ के दूसरे दिन विभिन्न देशां से पधारे बाल गणितज्ञों ने सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में अपनी गणितीय प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। आज की प्रतियोगिताओं में बाल गणितज्ञों ने जहाँ एक ओर व्यक्तिगत व टीम स्पर्धाओं के अलावा गणित क्विज में अपने गणित ज्ञान का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर प्रख्यात विद्वानों से गणित के गुर भी सीखे। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 16 देशों बांग्लादेश, ब्राजील, भूटान, इण्डोनेशिया, नेपाल, फिलीपीन्स, रूस, ताईवान, थाईलैण्ड, यू.ए.ई., अमेरिका, ईरान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वियतनाम एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 700 बाल गणितज्ञ गणित की विभिन्न विधाओं में अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं।

आई.वाई.एम.सी.-2018 के दूसरे दिन का शुभारम्भ प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के सारगर्भित अभिभाषण से हुआ। देश-विदेश के बाल गणितज्ञों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जुटे बाल गणितज्ञ गणित के विविध अनुप्रयोगों के माध्यम से अपने मन-मस्तिष्क को प्रखर करने में संलग्न है किन्तु इसकी सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम अपने ज्ञान का सही उपयोग करें व अपनी ऊर्जा को समाज की भलाई में लगायें। फिलीपीन्स से पधारे विश्वविख्यात गणित विशेषज्ञ डा. साइमन एल चुआ, प्रेसीडेन्ट, मैथेमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड ने कहा कि गणित के अध्यापक  को छात्रों के लिए एक मित्र की तरह पेश आना चाहिए। अमेरिका से पधारे श्री मार्क सॉल ने प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा गणित अंको के बारे में नहीं बल्कि समस्याओं के समाधान के बारे में एक विज्ञान है। ताईवान से पधारे प्रो. वेन सीन सन का कहना था कि यहाँ पर कई देशों की संस्कृतियों का संगम मौजूद है और सबसे अच्छी बात यह है कि ये बाल गणितज्ञ विश्व एकता व विश्व शान्ति हेतु तत्पर हैं।

प्रातःकालीन सत्र में गणित की व्यक्तिगत और टीम प्रतियोगितायें आयोजित की गई। व्यक्तिगत प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने गणित की विभिन्न शाखाओं के पूछे गये करीब 8 प्रश्नों के उत्तर लिखे। इसके लिए उन्हें एक घन्टे का समय दिया गया। टीम एक्टिविटी कान्टेस्ट में भी देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों ने जमकर हिस्सा लिया एवं गणित ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों को प्रश्न मिलने के बाद ग्रुप डिस्कशन के उपरान्त सवालों का हल निकाला। इस रोचक प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेत छात्र टीमों का उत्साह देखने लायक था। इसके अलावा, अपरान्हः सत्र में बिंगो (मैथमेटिक क्विज) का लिखित राउण्ड आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से फाइनल राउण्ड हेतु प्रतिभागी टीमों का चयन किया गया। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top