होम वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह में  छात्र/छात्राओं ने अभिनय से दर्शकों व अभिभावकों का मन मोहा

राज्यउत्तर प्रदेश

वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह में  छात्र/छात्राओं ने अभिनय से दर्शकों व अभिभावकों का मन मोहा

तुलसीपुर नगर के स्टार वर्डस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह में  छात्र/छात्राओं ने अभिनय से दर्शकों व अभिभावकों का मन मोहा

बलरामपुर। तुलसीपुर नगर के स्टार वर्डस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अर्पित शुक्ला के शंखनाद से हुआ।इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,समूह नृत्य, स्टंट जिगरा,अंग्रेजी नाटक हैप्पी टीचर्स डे, हरियाणवी डांस गजबण पानी, समूह नृत्य बाला बाला,समूह नृत्य पढ़ोगे लिखोगे,युगल नेट इलीगल वीपन, समूह नृत्य साकी साकी, देशभक्ति नृत्य तेरी मिट्टी, समूह नृत्य धीमे-धीमे, अंग्रेजी ड्रामा इंपॉर्टेंस ऑफ एजुकेशन, सामूहिक नृत्य खौफ देशभक्ति नृत्य ऊरी, गूगल नेट कमाल है समूह नृत्य इंडियन फोक सामूहिक नृत्य क्या लगती है कॉमेडी और हिंदी नाटक अजब डॉक्टर की गजब कहानी की शानदार प्रस्तुति की गई।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त मंचन किया।स्टंट जिगरा, हरियाणवी डांस गजबण पानी और अंग्रेजी नाटक इंपॉर्टेंस ऑफ एजुकेशन की जबरदस्त सराहना की तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा चार की छात्राआराध्या सिंह, स्नेहा सिंह, हर्षिता सिंह, कक्षा 5 के सनी मोहम्मद कैफ, कक्षा 6 के अब्दुल्लाह उन्हें जा अंशिका तनिष्का परवीन बानो, कक्षा 7 के श्याम जी, आशुतोष प्रियांशु ऋषभ प्रियांशु आशुतोष कर्तव्य महक पाठक, वैष्णवी कक्षा 8 के आदित्य गौतम आरसी गुप्ता यह बात नितिन, हिमांशु कक्षा नौ की छात्रा वैष्णवी,शालू ,सईदा,फातिमा विकास जायसवाल,कक्षा 11के छात्र हसमत,आमिर,प्रज्वलित अभिजीत,अमन,मसूद,प्रणव, इंद्रपाल ,कार्तिकेय ,फैजान रेहान ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन छात्र दीपेंद्र देव व आकृति मिश्रा ने किया। विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय सिर्फ बच्चों को किताबी ज्ञान ना दे करके उनका सर्वांगीण विकास कर रहा है यह बहुत ही बेहतर है।

विद्यालय प्रबंधक विनोद सिंह कलहंस ने प्रधानाचार्य दीप नारायण पांडे,ओम प्रकाश मिश्रा, मुशीर पप्पू समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम कलहंस ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अबतक की उपलब्धियों को रखा। प्रशासनिक अधिकारी आरडब्ल्यू फर्नाडीज ने विद्यालय में कराए गए गतिविधियों एवं छात्र छात्राओं की उपलब्धियों का वर्णन किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top