होम थानों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, व नगर में यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता प्रचार

राज्यउत्तर प्रदेश

थानों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, व नगर में यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता प्रचार

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सभी थानों से कुल 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 35 प्रा0 पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है तथा शेष  प्रा0पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीमों को भेजा गया।

थानों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, व नगर में यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता प्रचार

बहराइच। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सभी थानों से कुल 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 35 प्रा0 पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है तथा शेष  प्रा0पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीमों को भेजा गया।

दिनाक 07-12-19  को जनपद बहराइच के सभी थानो पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सभी थानो पर कुल मिलाकर 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त  हुए जिसमे थाना को0 नगर से- 0, देहात से-10, दरगाह से-07, कैसरगंज से 21,फखरपुर से 07,जरवल रोड से 08, हुजुरपुर से 14, रिसिया से 04, पयागपुर से 11, विशेश्वरगंज से 15, रानीपुर से 06,को0 नानपारा से 05,को0 मुर्तिहा से 06,मोतीपुर से 10, रूपईडीहा से 05, नवाबगंज से 03,सुजौली से 04, खैरीघाट से 05, हरदी से 07, रामगांव से 03, तथा बौण्डी से 06,इस प्रकार सभी थानों से कुल 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 35 प्रा0 पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है तथा शेष  प्रा0पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीमों को भेजा गया है।

वहीं नगर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखनें हेतु प्रभारी यातायात अनिल कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल शशिकांत कौल,  कांस्टेबल विश्वजीत राय मय हमराही के वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग की गई। दौरान चेकिंग 62 वाहनों से ₹57300 जुर्माना किया गया व प्रचार वाहन के माध्यम से वाहन चालको को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया और ई रिक्शा/ऑटो चालको को रोड के किनारे सवारी बैठाने व उतारने हेतु निर्देशित किया गया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top