होम Janmashtami 2018 : इस जन्माष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ऐसे शुभकामना संदेश

Janmashtami 2018 : इस जन्माष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ऐसे शुभकामना संदेश

3 सितंबर को गोकुल जन्माष्टमी का त्योहार है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। कान्हा का जन्मोत्सव हर कोई अपनी-अपनी तरीके से सेलिब्रेट करता है। अगर इस उत्सव में व्हाट्सप्प या सोशल मीडिया बधाई संदेश भेजने का स्मार्ट तरीका मिल जाए तो यकीन मानिए प्रसाद के रूप में आपको अपनों का प्यार बरस पडेगा।

Janmashtami 2018 : इस जन्माष्टमी पर प्रियजनों को भेजें  ऐसे शुभकामना संदेश

3 सितंबर को गोकुल जन्माष्टमी का त्योहार है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। कान्हा का जन्मोत्सव हर कोई अपनी-अपनी तरीके से सेलिब्रेट करता है। अगर इस उत्सव में व्हाट्सप्प या सोशल मीडिया बधाई संदेश भेजने का स्मार्ट तरीका मिल जाए तो यकीन मानिए प्रसाद के रूप में आपको अपनों का प्यार बरस पडेगा।

तो आइये जानते की अपने नाम के साथ हम एनिमेटेड स्मार्ट सन्देश व्हाट्सअप पर कैसे भेज सकते है, इसके लिए आपको wishes2you.com वेबसाइट ओपन करना होगा।  उसके बाद आपने अपना नाम एंटर करके सन्देश बना सकते है और उससे अपने प्रियजनों को सीधे व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकेंगे। 

wishes2you.com एक सिक्योर कनेक्शन वेबसाइट है जिसपर आपको किसी तरह का कोई भी रिस्क नहीं है आपके इसके लिंक को सीधे अपनी डिवाइस से क्लिक करके ओपन कर सकते है। साथ ही साथ अपने इस बधाई सन्देश के लिंक को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। 

और अगर आप टेक्स्ट सन्देश भेजना पसंद करते है तो आप नीचे दिए जा रहे कुछ चुनिंदा सदेश कॉपी भेज सकते है। 

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियो के दीप जलाए,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी।

श्याम की बातें सुनकर कवि वो हुआ दीवाना,
कहा मुझको भी देदो अपने चरणों में ठिकाना।
तू मालिक है दुनिया का यह मैंने जान लिया है,
लिखूंगा पद तेरे ही आज से ठान लिया है।
श्याम प्रेम रस बरसा 'सोनू' खान बना रसखान
हैप्पी जन्माष्टमी।

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

बल बल जाऊं मैं तोरे रंगरेजवा
बल बल जाऊं मैं तोरे रंगरेजवा
अपनी सी रंग दीन्ही मोह से नैना मिलायके
अपनी सी रंग दीन्ही ..... नैना मिलायके।
हैप्पी जन्माष्टमी।

माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top