होम रफ्तार पकड़ रहा है विनिर्माण: सीतारमण

अर्थ व बाजार

रफ्तार पकड़ रहा है विनिर्माण: सीतारमण

निवेशक समुदाय में भरोसा कायम करने का प्रयास करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि देश में विनिर्माण क्षेत्र रफ्तार पकड़ रहा है और इस तरह की धारणा रखना गलत है कि क्षेत्र में कमजोरी है

रफ्तार पकड़ रहा है विनिर्माण: सीतारमण

निवेशक समुदाय में भरोसा कायम करने का प्रयास करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि देश में विनिर्माण क्षेत्र रफ्तार पकड़ रहा है और इस तरह की धारणा रखना गलत है कि क्षेत्र में कमजोरी  है। सीतारमण ने ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ के दौरान यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वास्तव  में विनिर्माण रफ्तार पकड़ रहा है। पिछली तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) की वृद्धि दर सात प्रतिशत से अधिक है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि विनिर्माण क्षेत्र 9 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। वास्तव में यह धारणा आंकड़ों  को देखे बगैर बनाई जा रही है।’’ 

 

उन्होंने जोर देकर कहा कि मेक इन इंडिया वीक के दौरान निवेश पेशकशों तथा सहमति ज्ञापनों (एमआेयू) से पता चलता है कि विनिर्माण क्षेत्र रफ्तार पकड़ रहा है।   हाल में जारी कुछ आंकड़ों में खामियों तथा उनकी गणना के तरीके पर उठ रहे सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा कि विश्व बैंक के अर्थशास्त्री और पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु भी कह चुके हैं कि जो आंकड़ें आए हैं उन पर संदेह करने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘एेसे में इस देश में गणना के तरीके पर काफी विचार विमर्श होता है। आंकड़ों कैसे आए इन पर चर्चा होती है। इस पर विचार विमर्श में कोई हानि नहीं है लेकिन यदि चर्चा के बाद कोई संदेह नहीं निकलता है, तो हमें बजाय चर्चा को जारी रखने के इस पर विश्वास करना चाहिए।’’   

 

बसु ने हाल में कहा था कि भारत के जी.डी.पी. आंकड़े भरोसे योग्य है और इनमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसआे) ने हाल में चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। यह वृद्धि पिछले 5 साल के दौरान सर्वाधिक है।  

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top