-3991737286.jpg)
अमरीका के नेतृत्व में गठबंधन सेना के द्वारा सीरिया में पिछले 48 घंटे में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ किए गए हवाई हमले में कम से कम 38 नागरिको की मौत हो गई है । ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इस आकड़े को जारी करते कहा कि इराक के साथ लगी सीमा के पास अल-शादादी शहर में एक बेकरी पर किए गए हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए ।
कल तीन अन्य गांवो में हुए हवाई हमले में 15 और लोग मारे गए जिस में तीन बच्चे भी शामिल है जबकि अन्य जगहों पर हुए हवाई हमले में आठ अन्य नागरिकों की मौत हुई है । अमरीकी वायु सेना के मध्य कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चार्ल्स ब्राउन ने इस रिपोर्ट पर कहा कि उन्हें नागरिकों के हताहत होने के बारे में पता है । अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना उन रिपोर्टों की विश्वसनीयता का आकलन करेगी और अगर अवश्यक हुआ तो इसकी जांच भी की जाएगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।