-3912400952.jpg)
साध्वी प्राची ने कहा कि देशद्रोहियों का साथ देने वाले राहुल गांधी की जगह उनका घर नहीं जेल है। साध्वी ने सोनिया से पूछा है कि राहुल के द्वारा देशद्रोहियों का समर्थन करने पर सोनिया गांधी चुप क्यों हैं। साध्वी प्राची ने अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी करने के बाद आज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जमानत हासिल की है। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम देश के कानून का पालन करने वाले हैं। इसलिए आज पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए झूठे मुकद्दमे में भी अदालत के आदेश का पालन करने आए हैं। साध्वी के वकील चन्द्रवीर सिंह मुंडेट ने बताया कि साध्वी पर 2013 में हुए कवाल कांड के बाद आयोजित महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज हैं। जिसमें प्रशासन ने कोई समन प्राप्त नहीं कराए हैं, और अदालत ने मुकद्दमे में पेश न होने पर उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था। अदालत के आदेश का पालन करते हुए आज साध्वी ने ए.सी.जे.एम. द्वितीय सीताराम की अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत प्राप्त की है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।