
लखनऊ। बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पादों पर एक बार फिर से खतरा मंडरा रहा है। बरेली के दरगाह आला हजरत बरेलवी से बाबा रामदेव के उत्पादों के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। फतमें बाबा रामदेव के उत्पादों का इस्तेमाल नहीं किये जाने के लिए कहा गया है।
फतवे में कहा गया है कि पतंजलि के उत्पादों में गोमूत्र मिलाया जाता है, ऐसे में गो मुत्र के उत्पादों को इस्तेमाल करना हराम है, लिहाजा मुसलमान इन उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करे। दरगाह आला हजरत के मकजी दारुल दारुल इफ्ता ने पतंजलि उत्पादों के खिलाफ फतवा जारी करते हुए कहा कि पेशाब इस्लाम में नापाक है। गोमूत्र का इस्तेमाल अगर दवा में भी किया जाता है तो वह नाजायज और हराम है।
आला हजरत बरेली के प्रवक्ता मौलाना शाहबुद्दीन ने कहा कि दारुल इफ्ता से मुहम्मद बख्तयार खां ने पतंजलि उत्पादों के बारे में पूछा था। इसी के जवाब में यह फतवा जारी किया गया है। शाहबुद्दीन ने के कहा कि दवा कंपनी के सभी उत्पादों जिनमें गोमूत्र मिलाया जाता है उसका इस्तेमाल करना शरियत के हिसाब से जायज नहीं है। ना सिर्फ पतंजलि बल्कि हर उस उत्पाद और दवा का इस्तेमाल हराम है जो गोमूत्र से बनाया जाता है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।