भारत के 67वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय क्रिकेटरों ने देशवासियों को दोहरी सफलता दिला दी। एडिलेड में भारतीय महिला टीम के बाद धोनी की टीम इंडिया ने भी कंगारुओं को उसी की धरती पर हरा दिया है।
3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत से मिले 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.3 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरे में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑलआउट करने का कारनामा कर दिखाया। भारत की ओर से अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि आर अश्विन, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट निकाले। वहीं 4 साल बाद टीम में लौटे आशीष नेहरा ने भी एक विकेट झटका।
इससे पहले कोहली की आतिशी पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। कोहली ने 55 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं। साथ ही कोहली ने सुरेश रैना (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए कप्तान धोनी ने 3 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए।
भारतीय टीम में लंबे इंतजार के बाद युवराज सिंह और आशीष नेहरा की वापसी हुई जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।