-5451157554.jpg)
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिहं यादव ने गणतंत्र दिवस पर देश और प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए समाजवादी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को ताकत देने की अपील की। यादव ने आज यहां पार्टी मुख्यालय पर 67वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में देश और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने समाजवादी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोकतंत्र तथा धर्मनिपेक्षता को ताकत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों का अभिनन्दन करते हुए उनके ‘सुराज’ के सपने को पूरा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस मौके पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुयमंत्री अखिलेश यादव ने भी गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने गणतंत्र के इस पर्व पर कहा है कि हमें संविधान का समान और राष्ट्रीय एकता तथा धर्मनिपेक्षता को हर कीमत पर बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।