-1053526997.jpg)
सरोज चंद्रा - लखनऊ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को जन शिकायतों के त्वरित, प्रभावी व पारदर्शी निस्तारण के लिए बनाए गए एकीकृत पोर्टल ‘जन सुनवाई’ का शुभारंभ किया।
पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में वह मीडिया हेल्पलाइन का भी शुभारंभ किया। अब मीडियाकर्मी अपनी शिकायतों पर 18001800303 नंबर पर डायल करके सुना सकेंगे।
इसके अलावा वह अपने ऊपर छपी कॉपी टेबल बुक का भी लोकार्पण किया। अखिलेश यादव-संघर्ष की सफलता के नाम से प्रकाशित कॉफी टेबल बुक में उनके सियासी और निजी जीवन की बेहतरीन और अप्रकाशित तस्वीरें शामिल की गई हैं।
सीएम ने इस मौके पर कहा, इस हेल्पलाइन नंबर से मीडियाकर्मियों को काफी सुविधा होगी। इस हेल्पलाइन नंबर से लोग घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।