लखनऊ, 9 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में चौक स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय इण्टर-कैम्पस बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज जूनियर बालक वर्ग एवं सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मैच सम्पन्न हुए। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के 16 कैम्पस के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने सर्वाधिक 15 अंक अर्जित कर बालक वर्ग में चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग के एकल मुकाबले में गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के आर्य देव मेहरोत्रा ने महानगर कैम्पस के प्रतीक यादव को 11-13, 11-9, 11-8 से हराया जबकि युगल मुकाबले में गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के शुभम एवं आकर्ष राय की जोड़ी ने चौक कैम्पस के नवीह हैदर एवं शिखर जायसवाल को सीधे सेटों में 11-5, 11-6 से मात दी। इसी प्रकार, सीनियर बालक वर्ग के एकल मुकाबले में गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के विदांश जोशी ने महानगर कैम्पस के अमन यादव को 11-7, 11-6 से हराया जबकि युगल मुकाबले में गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के हेमन्त तिवारी व माधव मनी तिवारी की जोड़ी ने कानपुर रोड कैम्पस के शिवांश पसीजा एवं सिकन्दर सक्सेना को 11-9, 11-4 से हराया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।