बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी अभिनेता तुषार कपूर से नाराज चल रही हैं। सनी ने तुषार कपूर के साथ फिल्म मस्तीजादे में काम किया है। तुषार कपूर की दो फिल्में 22 जनवरी को ‘क्या कूल हैं हम 3’ और 29 जनवरी को ‘मस्तीजादे’ प्रदर्शित हो रही है।
तुषार कपूर इन दिनों ‘क्या कूल हैं हम 3’ के प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण तुषार कपूर की बहन एकता कपूर ने किया है। वह फिल्म मस्तीजादे का प्रमोशन नहीं कर रहे है और इस बात से सनी नाराज हैं। सनी लियोनी का मानना है कि तुषार को दोनों फिल्म का समान रूप से प्रचार करना चाहिए।
सनी लियोनी अकेले ही फिल्म मस्तीजादे का प्रमोशन कर रही हैं। बिग बॉस में तुषार ‘क्या कूल हैं हम 3’ के प्रमोशन के लिए गए और उन्होंने ‘मस्तीकाादे’ के बारे में एक भी लाइन नहीं बोली। सनी लियोनी अकेले ही बिग बॉस में ‘मस्तीजादे’ का प्रचार करने पहुंची।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।