-9991582618.jpg)
मानसून की कमजोर बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसानों को चालू वित्त वर्ष में उनकी खरीफ की फसल नुकसान के लिए सीधे बैंक खातों में 686 करोड़ रुपए के बीमा दाओं का भुगतान किया गया है। इन 2 राज्यों के किसानों ने 2015 के खरीफ सत्र में 2 योजनाओं संशोधित राष्ट्रीय कृषि योजना (एमएनएआईएस) तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना (डब्ल्यूबीसीआईएस) के तहत बुवाई की गई फसलों का बीमा कराया था। सूखे की वजह से किसानों की फसल प्रभावित हुई।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "एमएनएआईएस तथा डब्ल्यूबीसीआईएस के तहत 2015 के खरीफ सत्र के सभी पात्र दावों को किसानों के बैंक खातों में डाल दिया गया है।"
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।