शहीद परमजीत की विधवा से बीजेपी प्रवक्ता ने कहा झूठ सेना ने कहा- ऐसा कुछ नहीं | परमजीत की पत्नी से कहा गया था कि भारतीय सेना ने उनके पति की शहादत का बदला ले लिया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। लेकिन असल में ऐसा कुछ हुआ नहीं था। सेना की तरफ से उन खबरों को गलत कहा जा रहा है जिनमें पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही जा रही थी। खबरों में कहा जा रहा था कि भारत ने जवानों के साथ हुई बर्बरता का बदला लेते हुए पाकिस्तान के सात जवानों को मार गिराया। लेकिन खबरों को गलत बताते हुए सेना ने कहा कि मीडिया बिना पूछे ही अफवाहे फैला रहा है।टीवी चैनल पर शहीद परमजीत की पत्नी से संबित पात्रा कह रहे थे कि भारत ने पाकिस्तान की उन दो पोस्ट को उड़ा दिया गया है जिनसे हमला करने वालों को कवर फायर दिया जा रहा था। संबित ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना के सात लोगों को मार गिराया है। संबित ने आगे कहा कि यह केवल नजराना है और आगे भी ऐसी कार्रवाई भारत करता रहेगा। संबित ने ईंट से ईंट बजा देने की भी बात कही है।
क्या है मामला: एक मई को पाकिस्तानी सेना की बैट टीम 250 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस गई थी। उन्होंने दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी। साथ ही उनके शवों से भी बर्बरता की गई थी। इस हमले में सेना के नायब सुबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के प्रेम सागर शहीद हुए थे। बीएसएफ में हेड कॉन्सटेबल के पद पर तैनात प्रेम सागर मूल से उत्तर प्रदेश के देवरिया गांव के टीकमपार गांव के रहने वाले थे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।