बीड। महाराष्ट्र के बीड क्षेत्र में फल खाना एक परिवार को महंगा पड़ा। फल खाने से फूड पॉइजनिंग होने की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई और एक महिला की स्थिति गंभीर हो गई। बीड तहसील के गोलांग्री गांव में यह घटना घटी।गोलांग्री गांव में शिंदे परिवार में फल खाने से फूड पॉइजन हुआ जिसमें दो छोटे बच्चों की मौत हो गई।साई भरत शिंदे (उम्र ढाई साल) और ओम भरत शिंदे (उम्र 5) की मौत हो गउसके बाद तीनों को चक्कर और उल्टी की तकलीफ होने लगी। बीड के सरकारी अस्पताल में तुरंत भरती करवाया गया था। इलाज के दौरान देर रात साईं और ओम की मृत्यु हो गई।ओम और साईं की मां प्राजक्ता (उम्र 26) की हालत भी काफी खराब हो गई थी पर इलाज के बाद मां को घर भेज दिया गया है। कल रात तीनों ने सेब और चीकू खाए थे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।