होम आम आदमी पार्टी को देनी होगी विदेशी चंदे की जानकारी

देश

आम आदमी पार्टी को देनी होगी विदेशी चंदे की जानकारी

आम आदमी पार्टी को देनी होगी विदेशी चंदे की जानकारी

आम आदमी पार्टी को देनी होगी विदेशी चंदे की जानकारी

नई दिल्‍ली : गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को विदेशी सहायता नियमन कानून 2010 (एफसीआरए) के तहत आप को जारी नोटिस में आम आदमी पार्टी को विभिन्‍न देशों से मिले चंदे की जानकारी मांगी गई है। खबरों के मुताबिक नोटिस में मंत्रालय की तरफ से पार्टी को इस मामले में विस्‍तार से जानकारी देने के लिए 16 मई तक का समय दिया गया है। आम आदमी पार्टी के नेता ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान आप को मिले चंदे की पूरी जानकारी चुनाव आयोग के समक्ष पेश किया गया था। नोटिस में विदेशी दानदाताओं और अंशधारकों की सूची के साथ ही उनकी तरफ से पार्टी को दिए गए चंदे के बारे में भी पूरी जानकारी दिया गया था।

आम आदमी पार्टी ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा है कि सामान्य तौर पर एफसीआरए के तहत दानदाताओं के नाम और पैन नंबर की जानकारी मांगी जाती है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि राजनीतिक दलों को दान देने वालों की सूची देना भी व्यवहारिक नहीं है। इसके साथ ही इसे केंद्र सरकार का आप के प्रति भेदभावपूर्ण व्यहवार बताया गया है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top