होम टॉप 50 में यूपी का शहर : स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण

देश

टॉप 50 में यूपी का शहर : स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण

टॉप 50 में यूपी का शहर : स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण

टॉप 50 में यूपी का  शहर : स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण

नई दिल्‍ली : देश के 434 शहरों और नगरों में कराए गए स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के बाद केंद्र सरकार ने स्‍वच्‍छ भारत रैंकिंग जारी कर दिया है जिसमे टॉप 2 रैंकिंग में मध्‍य प्रदेश के ही दो शहर हैं। जी हां इंदौर को देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर घोषित किया गया वहीं दूसरे नंबर पर भोपाल है। तीसरा नंबर पर विशाखापट्टनम है। इस लिस्ट में सूरत को चौथा स्थान मिला है जबकि पिछली बार टॉप पर रहने वाला मैसूर शहर इस बार पांचवें नंबर पर है। दिल्ली का एनडीएमसी भी सफाई के मामले में पिछले साल के चौथे नंबर से अब सातवें नंबर पर पहुंच गया है।

सफाई के मामले में टॉप पर रहने वाले 50 शहरों में गुजरात के 12 और मध्य प्रदेश के 11 शहर हैं। वहीं इस लिस्ट में महाराष्ट्र के तीन और तमिलनाडु के चार शहर हैं। दिल्ली का एनडीएमसी इलाका भी टॉप फिफ्टी में है लेकिन दिल्ली के बाकी तीनों नगर निगम टॉप 50 तो क्या टॉप 100 में भी जगह नहीं बना सके।

यूपी का भी महज एक ही शहर वाराणसी ही इस लिस्ट में टॉप फिफ्टी में रहा है। बिहार राजस्थान और पंजाब का कोई भी शहर इतना साफ नहीं पाया गया कि वह टॉप फिफ्टी में हो। हरियाणा का भी कोई शहर टॉप फिफ्टी में जगह नहीं पा सका है।

सफाई के मामले में सबसे पिछड़ा शहर यूपी का गोंडा है। 434 शहरों के सर्वे में उसका सबसे आखिरी नंबर है। उससे ऊपर 433 नंबर पर महाराष्ट्र का भुसावल शहर है। उसके बाद बिहार का बगहा उत्तराखंड का हरदोई बिहार का कटिहार यूपी का बहराइच पंजाब का मुक्तसर अबोहर यूपी का शाहजहांपुर और खुर्जा हैं। लिस्ट में सबसे नीचे के 50 शहरों में से 25 अकेले यूपी से हैं जबकि बिहार से नौ राजस्थान पंजाब से पांच-पांच शहर हैं।


नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top