बहराइच। अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध दिये गये आदेश निर्देश पुलिस अधीक्षक महोदय डा० गौरव ग्रोवर के क्रम में निर्गत आदेशो निर्देशो को थाना स्थानीय पर नियुक्त समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण एंव थाना क्षेत्र की जागरुक जनता को अवगत कराये गये थे के क्रम में कल दिनांक 01.05.2019 को वादी मुकदमा श्री हनीफ पुत्र बाबू निवासी दुबिधापुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच अपने बहन के यहां करीमगांव अपनी मोटर साईकिल से जा रहा था तभी करीमगांव से पहले मजार के पास दो व्यक्ति अपनी एक्टिबा मोटर साइकिल नं0 यू0पी0 40 ए0बी0 6185 को खडी करके मुझ रोका और कहा कि मैं आर्मी से हुँ अपनी गाडी के कागजात दिखाओ वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि मेरे पास कोई कागजात नही है इस पर 1. बीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र श्याम बदन यादव व सहयोगी कन्हैय्या लाल वर्मा पुत्र ज्वाला प्रसाद वर्मा निवासीगण भगवानपुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच द्वारा जांच के नाम पर 1000 रुपया मांगा परन्तु मेरे पास इतना पैसा न होने के कारण वादी मुकदमा द्वारा 200 रुपया दिया गया कि सक होने पर की फर्जी व्यक्ति है।
अपने ग्राम प्रधान व अन्य सहयोगी की मदद से अभियुक्तगण उपरोक्त को स्थानीय लोगो की मदद से पकड लिया गया तदोपरान्त उपस्थित थाना हाजा मय बरामद शुदा ठगी के नाम पर लिया गया मुबलिग रुपया 3600 रुपया व वाहन उपरोक्त व व्यक्ति के उपस्थित आये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0177/19 धारा 171/419/420/411 भादवि0 पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।