होम भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन की एक अनोखी पहल

राज्यउत्तर प्रदेश

भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन की एक अनोखी पहल

सोमवार दिनांक 09 सितम्बर 2019 को जिला कारागार बहराइच में सात सालों से बंद एक कैदी मुन्ना लाल कहार पुत्र गजाधर प्रसाद निवासी फखरपुर जनपद - बहराइच का एक व्यक्ति अoसंo 60/2011 STN 169/2012 धारा 3(1)UPG Act के अन्तर्गत कारागार में सजा काट रहा था वह व्यक्ति कैंसर रोग से पीड़ित था

भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन की एक अनोखी पहल

बहराइच। सोमवार दिनांक 09 सितम्बर 2019 को जिला कारागार बहराइच में सात सालों से बंद एक कैदी मुन्ना लाल कहार पुत्र गजाधर प्रसाद निवासी फखरपुर जनपद - बहराइच का एक व्यक्ति अoसंo 60/2011 STN 169/2012 धारा 3(1)UPG Act के अन्तर्गत कारागार में सजा काट रहा था वह व्यक्ति कैंसर रोग से पीड़ित था और बहुत ही गरीब होने के कारण वह अपना अर्थदण्ड 7500/- रूपये जमा करने में असमर्थ था l

जेल अधीक्षक द्वारा सूचना पर भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन बहराइच के जिलाध्यक्ष सo सन्तोष सिंह वालिया द्वारा सम्पर्क किया और उस पीड़ित का अर्थदण्ड जमा करने का अस्वासन दिया गया जिसे आज एसोसियेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगद भुगतान 7500/- रूपये जमा किया गया और उसे जिला कारागार से मुक्त कराकर परिवार के पास भेजा गया l

बंद कैदी ने कहा कि आज भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन के सहयोग से सात साल बाद रिहा होने पर अपने परिवार से मिलकर बहुत ही प्रसन्नता हुई और एसोसियेशन के प्रति आभार व्यक्त किया l इस व्यक्ति की रिहाई में जेल अधीक्षक एo एनo त्रिपाठी तथा कारागार प्रशासन का विशेष योगदान रहा इस कार्यक्रम में जिला महा सचिव मुन्ना लाल, जिला व्यापार संरक्षण के एसo पीo सिंह, जिला मीडिया सचिव फहीम किदवई, नगर अध्यक्ष शिवम् गुप्ता, नगर महासचिव अमरदीप सिंह, विनय जयसवाल बाजरंगी कश्यप, रिचा श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top