बहराइच। विद्युत एवं एलपीजी कनेक्शन धारको को पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्ड धारकों को मिट्टी तेल की सुविधा बन्द करने सम्बन्धी निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त के सम्बन्ध में आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी आदेश के हवाले से जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि विद्युत एवं ,एलपीजी दोनों सुविधाएं होने की स्थिति में उन्हें मिट्टी तेल की आवश्यकता का औचित्य न रह जाने के फलस्वरूप यह निर्णय लिया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जनपद के ऐसे समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थी जिनके पास विद्युत एवं एलपीजी कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध है उन्हें माह सितम्बर 2019 से मिट्टी तेल की आपूर्ति बन्द कर दी जायेगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।