नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। आम आदमी पार्टी आयकर विभाग को 2015 में मिले 2 करोड़ के चंदे का हिसाब नहीं दे पाए है। आम आदमी पार्टी ने इस राशि के बारे में कहा था कि उसे यह चार कंपनियों से मिली है। लेकिन आयकर विभाग ने कहा है कि दो करोड़ रुपये चंदा नहीं है बल्कि आप की आमदनी है। अब आप को इस पर आयकर चुकाना होगा।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने जिन चार कंपनियों का जिक्र किया था जांच में यह पता चला था कि ये चारों कंपनियां फर्जी थीं जो कि मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थीं। दरअसल 2015 में आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख रुपये के चार ड्राफ्ट मिले थे। पार्टी की दलील थी कि यह राशि उसे बतौर चंदा मिली थी लेकिन आयकर विभाग ने आप की इस दलील को नहीं माना।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।