होम Afghanistan Crisis : अफगानिस्तान में फंसे 120 भारतीय नागरिकों के साथ वायुसेना ने भरी उड़ान, बाकी बचे भारतीयों की मदद के लिए बनाया गया ‘अफगानिस्तान सेल’

समाचारविदेश

Afghanistan Crisis : अफगानिस्तान में फंसे 120 भारतीय नागरिकों के साथ वायुसेना ने भरी उड़ान, बाकी बचे भारतीयों की मदद के लिए बनाया गया ‘अफगानिस्तान सेल’

अफगानिस्तान (Afghanistan) में जारी हिंसा के बीच भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विशेष विमान भेज रही है सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है

Afghanistan Crisis : अफगानिस्तान में फंसे 120 भारतीय नागरिकों के साथ वायुसेना ने भरी उड़ान, बाकी बचे भारतीयों की मदद के लिए बनाया गया ‘अफगानिस्तान सेल’

Afghanistan Crisis : अफगानिस्तान में फंसे 120 भारतीय नागरिकों के साथ वायुसेना ने भरी उड़ान, बचे भारतीयों की मदद के लिए बनाया गया ‘अफगानिस्तान सेल’

अफगानिस्तान (Afghanistan) में जारी हिंसा के बीच भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विशेष विमान भेज रही है सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है

काबुल: अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों में से 120 लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना के सी-17 एयरक्राफ्ट ने काबुल हवाई अड्डे से मंगलवार को सुबह उड़ान भरी। ये सभी लोग अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के अधिकारी हैं। इसके अलावा उनके सुरक्षाकर्मी भी इनमें शामिल हैं। इन सभी लोगों को कल रात की काबुल एयरपोर्ट के सुरक्षित परिसर में ले आया गया था। रात काबुल एयरपोर्ट पर गुजारने के बाद ये सभी लोग वायुसेना के विमान में वतन वापसी के लिए सवार हुए। बता दें कि तालिबान का राज आते ही अफगानिस्तान में भगदड़ की स्थिति है। दुनिया भर के लोग अपने देशों को लौटना चाहते हैं।

 

वहीं, सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान में कई भारतीय मौजूद हैं, जो स्वदेश वापस लौटना चाहते हैं। फिलहाल वे हिंसा वाले इलाकों से दूर सुरक्षित क्षेत्रों में हैं। सरकार उन्हें एक या दो दिनों में सुरक्षित घर वापस लाएगी। माना जा रहा है कि इसके लिए विशेष विमान भेजा जा सकता है। इससे पहले, अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीयों की संख्या को सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते नहीं बताया गया है। रविवार रात को भी एक विमान काबुल पहुंचा और वहां से कुछ भारतीय यात्रियों के साथ सोमवार सुबह भारत लैंड हुआ था। वहीं, दूसरा विमान भी अपने रास्ते पर है, जल्द ही भारत लौटने वाला है।सूत्रों ने बताया है कि इन दोनों को अभी काबुल के कई चक्कर लगाने हैं। 

भारतीयों की मदद के लिए बनाया गया ‘अफगानिस्तान सेल’

इससे पहले सोमवार को भारत सरकार ने कहा कि वह अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच अपने नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के अफगानिस्तान से भारत लौटने समेत दूसरे मामलों के लिए एक विशेष ‘अफगानिस्तान सेल’ का गठन किया है। लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान में बिगड़ रही स्थिति पर नजर बनी हुई है। भारत लौटने वाले लोगों को लेकर सहयोगियों से चर्चा हो रही है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top