
Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर हवाई जहाज में जगह ना मिलने पर टायर मे लटके लोग, आसमान से गिरे हुई दर्दनाक मौत, देखे वीडियो
Afghanistan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों को विमान में जगह नहीं मिली तो वो उसके टायर से ही लटक गए और जब विमान ने उड़ान भरी तो दोनों आसमान ने नीचे गिर गए। यह वीडियो अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट का है। यहाँ ‘तालिबान राज’ के बाद हालात बेकाबू हो चुके हैं। यहां के लोग डर और दहशत के माहौल से निकलना चाहते हैं। जिस कारण वह प्लेन को देखते ही उसमे चढ़ जाते है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि एक वक्त तो एयरपोर्ट पर पांव रखने की जगह नहीं थी। लोग प्लेन में चढ़ने की ऐसे कोशिश कर रहे हैं जैसे कोई ट्रेन का जनरल डिब्बा हो यहां तक कि अफगानिस्तान से भागकर दूसरे देश में शरण लेने के लिए कुछ लोग अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा दे रहे हैं
वायरल वीडियो मे काबुल एयरपोर्ट से निकले एक विमान के पहिए पर लोग लटके दिखाई दे रहे हैं और जैसे ही विमान ने उड़ान भरी तो दोनों आसमान ने नीचे गिर गए जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
Exclusive - The video shows a flight from #Kabul airport where two people are thrown from a plane into the the people's homes.#Afghanistan #Taliban pic.twitter.com/GlSgjNApJj
— Aśvaka - آسواکا News Agency (@AsvakaNews) August 16, 2021
इस वीडियो को यूजर्स द्वारा अलग प्लेटफार्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा हैं और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस समय समूचे विश्व को एक होकर अफगानिस्तान की मदद करनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा यह सब अमेरिका के वापस जाने का नतीजा है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।