होम काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, खून से भरे नाले मे चारों तरफ बिछीं हैं लासें, देखें वीडियो

समाचारविदेश

काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, खून से भरे नाले मे चारों तरफ बिछीं हैं लासें, देखें वीडियो

काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौतों का दावा किया जा रहा है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों और अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 73 लोगों की मौत की बात की गई है

काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, खून से भरे नाले मे चारों तरफ बिछीं  हैं लासें, देखें वीडियो

काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने,खून से भरे नाले मे चारों तरफ बिछीं हैं लासें, देखें वीडियो 

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौतों का दावा किया जा रहा है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों और अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 73 लोगों की मौत की बात की गई है जिसमें 60 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल है। इसमें तालिबान के 28 लड़ाके भी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि ये हमला इतना भयावह था कि हर कोई सन्न रह गया। हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक नाला देखा जा सकता है। ये नाला शवों से भरा पड़ा है और इसका पानी भी खून के चलते लाल हो गया है मानों ये ‘खून का नाला’ हो।

मृतकों और घायलों से भरे इस नाले में लोग एक दूसरे की मदद करते नजर आए। ट्विटर पर दावा किया गया कि ये वीडियो काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद का है। कई लोगों के पूरे परिवार इस धमाके में खत्म हो गए। इनमें कई लाशें लावारिस भी हैं जिनका अंतिम संस्कार व्यवस्था पर निर्भर है। ऐसी व्यवस्था जो अफगानिस्तान में अब खत्म हो चुकी है। 

बता दें कि हमले वाले दिन सुबह अलर्ट जारी किया गया था। महिलाओं-बच्चों समेत कई लोग अफगानिस्तान छोड़ने के लिए बेताब थे। अपना घर, संपत्ति, यादें सब छोड़कर अपने और अपने बच्चों के एक बेहतर भविष्य के लिए देश से निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन उन्हें ये नहीं पता था जिस बेहतर भविष्य का सपना देख अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं वो भविष्य एक झटके में खत्म हो जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग गर्मी से बचने के लिए घुटनों तक भरी पानी वाली लहर में खड़े थे कि तभी एक हमलावर ने उनपर हमला किया और देखते ही देखते शव पानी में बिखर गए। कुछ ही देर में पूरा दृश्य बदल गया। जो लोग विमान में बैठकर देश छोड़ने की उम्मीद कर रहे थे वो कुछ देर बाद एंबुलेंस में जाते या ले जाते दिखे। 

आपको बता दें कि IS से संबद्ध ISIS-K ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने अमेरिकी सैनिकों (US Troops) और उसके अफगान सहयोगियों को निशाना बनाया। बयान के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई। आतंकवादी संगठन ने कहा कि यह वही हमलावर है, जिसने हमले को अंजाम दिया। तस्वीर में कथित हमलावर को काले IS झंडे के सामने विस्फोटक बेल्ट के साथ खड़ा देखा जा सकता है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top