पार्च्ड फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ के सेट पर गईं जहां उन्हें काली कलूटी कहकर उनका हास्य बनाया गया । यह रंगभेद टिप्पणी तनिष्ठा को पसंद नहीं आयी और वे शो छोड़ कर चली गई। बाद में चैनल ने उन्हें माफीनामा भी पहुंचाया।
पार्च्ड के निर्माताओं में से एक अजय देवगन भी हैं। अजय देवगन ने कहा कि हास्य की भी एक सीमा होना चाहिए। हम सभी में सेंस ऑफ ह्यूमर है और चुटकुले हम पसंद करते हैं, लेकिन चुटकुले सुनाने की भी अपनी हद होती है
अजय कहते हैं गोरा रंग से हम किसी भी व्यक्ति को बेहतर नही समझ सकते है | इसलिए हर व्यक्ति को अपने सोचने का नजरिया बदलनी चाहिए |
अजय ने इस तरह के शो देखने वालों को भी फटकार लगाई है। वे कहते हैं कि दर्शक इस तरह के शो देखना बंद कर देने चाहिए |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।