
Bihar Chakka Jam: बिहार में बुधवार को चुनाव आयोग के मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में इंडिया गठबंधन और अन्य विपक्षी दलों द्वारा बुलाए गए बंद का व्यापक असर देखने को मिला। राज्यभर में सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक विरोध प्रदर्शन हुए। पटना, मुजफ्फरपुर, सीवान, दरभंगा, गया समेत कई शहरों में यातायात पूरी तरह ठप रहा।
पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में मार्च
राजधानी पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी समेत कई विपक्षी नेता एकजुट होकर सड़क पर उतरे। ये नेता एक रथ पर सवार होकर विधानसभा मोड़ से चुनाव आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोकतंत्र का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। एनडीए सरकार हमें रोकना चाहती है, लेकिन हम नहीं रुकेंगे।"
पटना में सड़कों पर भीड़, ट्रैफिक ठप
इनकम टैक्स चौराहा से लेकर डाकबंगला तक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे रहे। इससे पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। आम लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गया में ऑटो चालकों से झड़प
गया में राजद कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर निकाले गए ऑटो पर लाठियां बरसाईं। गांधी मैदान के पास ऑटो चालकों के साथ झड़प की खबर है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है और ऑटो चालक पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मधुबनी में ट्रेन रोकी गई
मधुबनी के परसा हॉल्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि "यह फैसला बिहार की जनता के खिलाफ है और इसे हम स्वीकार नहीं करेंगे।"
लखीसराय में सड़क पर धरना
लखीसराय में बंद समर्थकों ने शहीद द्वार सहित कई जगहों पर सड़कें जाम कर दीं। उनका आरोप है कि "चुनाव आयोग का यह पुनरीक्षण गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों की राजनीतिक आवाज दबाने की कोशिश है।"
पटना-गया हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बवाल
जहानाबाद में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने पटना-गया हाईवे को जाम कर दिया और कोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया। छात्र राजद के नेता शैलेश यादव ने कहा, "हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो और बड़ा आंदोलन होगा।"
आरा, दरभंगा, पटना में भी ट्रेन रोकी गई
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरा स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस को रोका। वहीं दरभंगा में राजद नेताओं ने नमो भारत ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। राजद नेता प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने कहा, "यह पुनरीक्षण कमजोर वर्गों को मतदान से वंचित करने की साजिश है।"
सीवान और वैशाली में सड़कों पर बवाल
सीवान में कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद कराया और सड़क पर भारी वाहनों को खड़ा कर जाम लगा दिया। वैशाली में राजद विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया, जिससे पटना और उत्तर बिहार के बीच यातायात बाधित हो गया।
मुजफ्फरपुर में हाईवे जाम
मुजफ्फरपुर के जीरो माइल पर विपक्षी कार्यकर्ताओं ने पटना-गया और मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाईवे को जाम कर दिया। चौक-चौराहों पर प्रदर्शन जारी है।बिहार में विपक्ष के इस बिहार बंद और चक्का जाम का असर राज्य के हर कोने में महसूस किया गया। विपक्षी दलों का आरोप है कि मतदाता पुनरीक्षण केंद्र सरकार की साजिश है, जिससे वंचित वर्गों को उनके मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद, प्रदर्शनकारियों का जोश कम नहीं हुआ है। आने वाले समय में यह विरोध आंदोलन और तेज हो सकता है, यदि चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर पुनर्विचार नहीं किया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।