होम जाने सपा के घोषणा पत्र में क्या वायदे किए हैं अखिलेश यादव ने

सियासत

जाने सपा के घोषणा पत्र में क्या वायदे किए हैं अखिलेश यादव ने

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि..

जाने सपा के घोषणा पत्र में क्या वायदे किए हैं अखिलेश यादव ने

लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने आज यूपी चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि हम नए संकल्प लेकर इस घोषणा पत्र को जारी कर रहा हूं।

हम सब मिलकर समाजवादी सरकार बनाना चाहते हैं मैंने कहा था कि अगर पांच महीने की मेहनत कर लो तो आपको पांच साल की सरकार बनेगी। समाजवादी पार्टी के लोगों पर लोग भरोसा करते हैं। अगर सबसे कम उम्र में मुख्यंमंत्री बनने का मौका मिला तो नेता जी का आशीर्वाद मिला तमाम नेताओं और वरिष्ठ लोगों का समर्थन मिला।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के नाम पर कभी लोगों को झाड़ू पकड़ा दिया तो कभी नया जुमला छोड़ दिया। इन लोगों ने चौबीस घंटे बिजली देने का वायदा किया लेकिन हमने लोगों को 24 घंटे बिजली पहले ही मुहैया करा दी है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने सपा सरकार के कामों को गिनाते हुए तमाम विकास के कामों को लोगों के बीच रखा। हमने जो बात लोगों के बीच रखी थी उसे हमने पूरा किया है अगर नेताजी ने मुझपर भरोसा किया है तो मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि एक बार फिर से सरकार बना दो विकास की रफ्तार को बढ़ाएंगे। हमने विकास किया है और यही विकास का रास्ता है।

अखिलेश के घोषणा पत्र की अहम बातें -

- गरीबों को निशुल्क गेंहूं और चावल मिलेगा
- 108 एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाएंगे
- गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देंगे
- असंगठित मजदूरों के लिए योजना बनाएंगे
- समाजवादी पेंशन सीधे गरीबों के खाते में जाएगी
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम बनाएंगे
- महिलाओं के लिए रोडवेज बस में आधा किराया देना होगा
- जानवरों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था शुरु करेंगे
- 1.5 लाख सालाना आय वालों का मुफ्त इलाज
- अल्पसंख्यकों के कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा
- गांवों में 24 घंटे बिजली देंगे
- एक करोड़ बेरोजगारों को एक हजार मासिक दिया जाएगा
- गरीब बच्चे जो ग्रामीण स्कूलों में पढ़ने आ रहे हैं उन्हें एक लीटर घी दिया जाएगा
- वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा
- हस्त शिल्प बुनकरों को मिलेगा पेंशन

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top