होम बाल क्रिकेटरों का हुनर देख रोमांचित हुए दर्शक

शिक्षा

बाल क्रिकेटरों का हुनर देख रोमांचित हुए दर्शक

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग ‘आई.एस.सी.पी.एल.-2018’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे बाल क्रिकेटरों का हुनर देख दर्शक रोमांचित हो गये।

बाल क्रिकेटरों का हुनर देख रोमांचित हुए दर्शक

लखनऊ, 9 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग ‘आई.एस.सी.पी.एल.-2018’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे बाल क्रिकेटरों का हुनर देख दर्शक रोमांचित हो गये। आई.एस.सी.पी.एल.-2018 के दूसरे दिन आज आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान,  नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी क्रिकेट टीमों ने अपने शानदार खेल से किक्रेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया एवं साथ ही साथ अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आई.एस.सी.पी.एल.-2018 के अन्तर्गत आज कुल 8 मैच खेले गये जिनमें तीन-तीन मैच सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम एवं मल्टी एक्टिविटी सेंटर, एल.डी.ए. कालोनी पर जबकि दो मैच पार्थ स्टेडियम में खेले गये।

इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन आज पहला मैच डेलही पब्लिक स्कूल, प्रयागराज एवं बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल के बीच खेला गया, जिसमें डी.पी.एस. प्रयागराज ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल की टीम 20 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर मात्र 70 रन ही बना सकी। इसके जवाब में, डी.पी.एस. प्रयागराज ने बिना विकेट खाये मात्र 6 ओवरों में 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

दूसरा मैच मल्टी एक्टिविटी सेंटर में एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एवं सेवेन्थ डे एडवेन्टिस्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल, अहमदाबाद के बीच खेला गया। एस्टर पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 227 रनों को विशाल स्कोर खड़ा किया। एस्टर पब्लिक स्कूल की ओर से कप्तान दिव्यांश जोशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 87 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।  इस विशाल स्कोर के सामने सेवेन्थ डे एडवेन्टिस्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल, अहमदाबाद की टीम ने घुटने टेक दिये और पूरी टीम 18.1 ओवरों में मात्र 91 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा ने 136 रनों की शानदार जीत दर्ज की।

इसी प्रकार पार्थ स्टेडियम में तीसरा मैच स्पोर्टस फाउण्डेशन, आस्ट्रेलिया एवं ग्रूटवेली कम्बाइन्ड स्कूल, दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। काँटे के मुकाबले में स्पोर्टस फाउण्डेशन, आस्ट्रेलिया ने 6 रनों से जीत दर्ज की। इसके अलावा आज दिन-रात्रि के मुकाबले सहित 5 और मैच खेले गये जिनमें देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top