-622037416.jpg)
शिवलिंग प्रतीक हैं विश्व ब्रह्मांड का जिसके कण-कण में भगवान शिव का वास है और शिवलिंग पर विभिन्न सामग्रियों जैसे दूध, दही, गंगाजल, घृत, गन्ने का रस, सुगंधित द्रव्य आदि से अभिषेक करने का यही तात्पर्य है कि इन विभिन्न सामग्रियों के माध्यम से हम विश्व वसुधा को समुन्नत कर रहे हैं। अपने कर्मों को विभिन्न रूपों में शिवरूपी ब्रह्मांड को अर्पण कर रहे हैं। यह समर्पण की भावना ही हमें शिव की ओर अर्थात कल्याण की ओर ले जाती है।
विभिन्न सामग्री से बने शिवलिंग का अलग महत्व
* फूलों से बने शिविंलग पूजन से भू-संपत्ति प्राप्त होती है।
* अनाज से निर्मित शिविंलग स्वास्थ्य एवं संतान प्रदायक है।
* गुड़ व अन्न मिश्रित शिवलिंग पूजन से कृषि संंबंंधित समस्याएं दूर रहती हैं।
* चांदी से निर्मित शिविंलग धन-धान्य बढ़ाता है।
* स्फटिक वाले से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है।
* पारद शिविंलग अत्यंत महत्वपूर्ण है जो मोक्षप्रद, शिवस्वरूप बनाने वाला, समस्त पापों का नाश करने वाला माना गया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।