होम बहराइच समाधान दिवस का हुआ आयोजन, मौके पर पहुँची डीएम माला श्रीवासतव जी

उत्तर प्रदेश

बहराइच समाधान दिवस का हुआ आयोजन, मौके पर पहुँची डीएम माला श्रीवासतव जी

शनिवार दिनाँक 01.12.2018 को जनपद बहराइच के सभी थानो पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी महोदया द्वारा को0 देहात में उपस्थित होकर समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना गया ।

बहराइच समाधान दिवस का हुआ आयोजन, मौके पर पहुँची डीएम माला श्रीवासतव जी

बहराइच। शनिवार दिनाँक 01.12.2018 को जनपद बहराइच के सभी थानो पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी महोदया द्वारा को0 देहात में उपस्थित होकर समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना गया । सभी थानो पर कुल मिलाकर 128 प्रार्थना पत्र प्राप्त  हुए जिसमे थाना को0 नगर से- 1, देहात से-03, दरगाह से-05, कैसरगंज से 6, फखरपुर से 14,जरवल रोड से 06, हुजुरपुर से 03, रिसिया से 06, पयागपुर से 7, विशेश्वरगंज से 13, रानीपुर से 02, को0 नानपारा से 08, को0 मुर्तिहा से 04,मोतीपुर से 05, रूपईडीहा से 06, नवाबगंज से 03,सुजौली से 02 ,खैरीघाट से  16, हरदी से 09 रामगांव से 04, तथा बौण्डी से 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 22 प्रा0 पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है तथा शेष  प्रा0पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीमों को भेजा गया है ।

मौके पर पहुँची डीएम माला श्रीवासतव जी

DM Mala Srivastava

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top