होम लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत देख गद्गद् हुए विदेश से पधारे छात्र

राज्यउत्तर प्रदेश

लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत देख गद्गद् हुए विदेश से पधारे छात्र

लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत देख गद्गद् हुए विदेश से पधारे छात्र

लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत देख गद्गद् हुए विदेश से पधारे छात्र

लखनऊ, 7 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में चल रहे ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ के प्रतिभागी 7 देशों के मेहमान छात्र आज लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत एवं गंगा-जमुनी तहजीब को देख मंत्रमुग्ध हो गये। आस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, इटली, जापान, नार्वे एवं भारत के ये छात्र 11 वर्ष से 12 वर्ष उम्र के हैं, जो इन दिनों लखनऊ प्रवास पर हैं और ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ के अन्तर्गत एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। ये सभी छात्र आज लखनऊ भ्रमण पर निकले एवं यूपी दर्शन पार्क एवं बड़ा इमामबाड़ा आदि विभिन्न दर्शनीय स्थलों की सैर की। लखनऊ भ्रमण के दौरान इन छात्रों ने यहाँ की गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया। लखनऊ की गलियों में घूमते हुए इन विदेशी बच्चों ने वसुधैव कुटुम्बकम का अनूठा अद्भुद दृश्य उपस्थित किया एवं लखनऊ दर्शन के दौरान इन विदेशी बाल मेहमानों ने विभिन्न प्रकार के लजीज पकवानों का भी जमकर आनन्द उठाया। एक अनौपचारिक वार्ता में विभिन्न देशों से पधारे इन बच्चों ने कहा कि भारत के इतिहास के बारे में मैने किताबों में पढ़ा था। आज मैंने यहाँ की संस्कृति, सभ्यता, आपसी प्रेम, मिलनसार लोगों को करीब से देखने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। यहां हमें बहुत प्यार और मुहब्बत मिली है और हम फिर से भारत आना चाहेंगे।इंग्लैण्ड की चिन्ड्रेन्स इन्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में सी.एम.एस. की मेजबानी में 29वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर आयोजित किया जा रहा है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top