
आज के समय में लड़का हो या लड़की सभी खूबसूरत दिखना चाहते है। लेकिन यह तो हम सभी जानते है की लड़कियों की त्वचा लड़कों की तुलना में ज्यादा सॉफ्ट और मुलायम होती है। तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि कैसे लड़कों की त्वचा भी लड़कियों की तरह क्लीन नजर आ सकती है।
स्क्रब का इस्तेमाल करे - चेहरे में छुपी गन्दगी को साफ़ करने के लिए लड़कियां हफ्ते में कम से कम दो बार फेस स्क्रब करती हैं। अगर लड़के हफ्ते में दो बार स्क्रब करते हैं तो उनकी त्वचा में भी चमक बनी रहेगी।
दिन में 3-4 बार चेहरे को पानी से धोएं - दिनभर काम करने से चेरहे पर धूल मिट्टी जम जाती है इसी कारण रात को सोने से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं। इससे स्िकन से धूल मिट्टी साफ होती है और मुलायम हो जाती है।
साबुन का इस्तेमाल न करे - साबुन के इस्तेमाल से त्वचा में ड्राईनेस नहीं आती है इसी कारण सबसे पहले साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर करना बंद कर दें।
त्वचा पर सनक्रीम जरूर लगाएं - लड़कियां बाहर निकलने से पहले सन क्रीम लगाना नहीं भूलतीं। अगर लड़के भी इस आदत को अपना लें तो उनकी त्वचा भी निखर जाएगी ।
मॉश्चराइजर जरूर लगाएं - नहाने के बाद के हमेशा मॉश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे त्वचा हमेशा खिली-खिली रहेगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।