
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ई- सिगरेट को बैन करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा E-Cigarette के प्रोडक्शन और स्टोरेज पर भी रोक लगा दी गई है।
निर्मला सीतारमण ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के पास इस बात के आंकड़े हैं कि 10वीं और 12वीं के स्कूल के बच्चे ई-सिगरेट का सेवन करते हैं।
उन्होंने कहा कि रोक का मतलब ई सिगरेट का प्रोडक्शन, बिक्री, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट पर पूरी तरह से पाबंदी से है। मार्केट में ई सिगरेट के 400 ब्रांड है जिसका निर्मार्ण भारत में नहीं होता है।
अमेरिका में ई सिगरेट पीने से कई मौत भी हुई है. इसलिए केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया है, जिसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।