
इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने को लेकर बीजेपी सरकार पर विपक्ष ने निशाना साधा है.इस मामले पर कांग्रेस और सपा ने कड़ी नाराजगी जताई है.अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है और इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है |
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि राजा हर्षबर्धन ने अपने दान से प्रयाग कुंभ का नाम दिया था और आज के शासक केवल प्रयागराज नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते हैं। सरकार ने तो अर्द्ध कुंभ का नाम भी बदलकर कुंभ कर दिया है जो परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि -भाजपा सरकार कोई नया कम तो करती नहीं है, उसका काम केवल नाम बदलने तक सीमित है। इलाहाबाद के इतिहास का अपना सम्मानजक और प्रशासनिक बजूद रहा है, जिसे योगी सरकार खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को इलाहाबाद की गरिमा को कम होने से रोकना चाहिए। प्रमोद तिवारी ने कहा कि इलाहाबाद का नाम बदलकर योगी सरकार क्या करना चाहती है ये तो वो ही जानें. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वो नाम बदलने से पहले इलाहाबाद की खोई हुई राजनीतिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक गरिमा है उसे वापस कर दें |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।