लखनऊ, 6 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शनी’ का उद्घाटन कल 7 दिसम्बर, वृहस्पतिवार को प्रातः 10.00 बजे उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ ही वरिष्ठ वैज्ञानिक व गणमान्य अतिथि उपस्थिति रहेंगे। इस प्रदर्शनी में स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विविध आयामों के प्रदर्शन के साथ ही रॉकेट लांचिंग का प्रदर्शन किया जायेगा। चन्द्रयान-2 की एतिहासिक उपलब्धि एवं इसकी सम्पूर्ण कार्यप्रणाली का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण होगा। प्रदर्शनी का आयोजन स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है।
सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित यह अनूठी प्रदर्शनी सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक, शिक्षक व अन्य प्रबुद्ध जनमानस ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित हैं। यह प्रदर्शनी 7, 8 व 9 दिसम्बर को तीन दिनों के लिए प्रातः 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी के अन्तर्गत रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट, नेविगेशन, चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, सेटेलाइट इमेजेज एण्ड एप्लीकेशन्स, माडल्स ऑफ कैमरा ऑफ मार्श मिशन, माडल ऑफ लांच व्हिकल (पीएसएलवी एवं जीएसएलवी) एवं विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट्स माडल्स का प्रदर्शन किया जायेगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।